Trending Now












बीकानेर,एक और केंद्र तथा राज्य सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपए केवल प्रचार प्रसार में खर्च कर देते हैं की सुध जल बचाओ पर जनता इस बात पर भारी गम्भीर भी हो चुकी है पर सरकारी विभाग आज भी घोर लापरवाह है आप जो सड़क देख रहे हैं इस सड़क से 60 या 70 मीटर दूर ही जल विभाग का ऑफिस है ,इस सड़क के बीच में दो अंडर ग्राउंड पाइप लाइन कई बार लिकेज हुई और इस मुख्य तिराहे की सड़क भी बार- बार टूट चुकी हैं हाल ही में इस सड़क को बने मात्र दो- तीन हुए ही होंगे की दोनो लिकेज के कारण सुध जल की बर्बादी फिर होने लगी और नई सड़क फिर टूटने लगी 12 से 13 दिन पर्व ही पास ही मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित सेक्टर नम्बर एक के पास स्थित पानी की टंकी के नीचे बने जल विभाग के ऑफिस में स्थानीय पब्लिक द्वारा इन दोनों लिकेज की शिक़ायत भी की गई पर कर्मचारी ने एक लीकेज ही ठीक किया लापरवाही के परिणाम स्वरूप कल देर रात इस लिकेज के पानी से अब तक तो सड़क ही टूट रही थी लिकेज से शुद्ध पानी सड़क किनारे बने एक खाली पड़े प्लॉट की दीवार की नींव में कई दिनों से जा रहा था सम्भवतः उसी कारण दीवार भी गिर गई, स्थानीय पब्लिक के बुलावे पर टीम सावधान इण्डिया 077के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह जो पिछले कई दिनो से अस्वस्थ्य चल रहे थे फिर भी जनता की आवाज पर उक्त स्थान पर पहुंचे तथा तुरंत जल विभाग से संपर्क किया ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि गनीमत रही कि यह दीवार रात को गिरी अगर दिन में गिरती तो बडी जन हानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस तिराहे पर दिन भर भारी वाहनों आम जनों का अवगमन भारी संख्या में रहता है लोगो ने बताए कि अनुसार इस तिराहे पर यह लीकेज काफी बार हो चुके हैं जिससे करोड़ों गैलन शुद्ध जल तो बहा ही हैं सड़क भी कई बार बार टूटी है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार को इस लापरवाही से कितना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Author