बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं में अपराध के प्रति बढ़ती मानसिकता पर रोकथाम में समाज, पुलिस एवं शिक्षण संस्थाओं का दायित्व विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वर्चुअल मोड़ पर जुड़कर उमेश मिश्रा पुलिस महानिदेशक, राजस्थान ने कहा कि युवाओं में बढ़ते अपराधों को रोकने में आचरण की सभ्यता मूल मंत्र है। बच्चा और युवा जो देखता है उसी को अपने आचरण में उतारता है। माता-पिता, गुरूजनों एवं परिवारजनों का आचरण यदि अच्छा होगा तो उसका सकारात्मक प्रभाव युवाओं पर पड़ेगा। उन्होने आचरण को ही सबसे बड़ा शिक्षक बताया। उन्होने कहा कि युवाओं के पथ से भटकने में उनकी परवरिश तथा जिन नैतिक मूल्यों की तरफ वह आकृष्ट होते हैं उनका बड़ा योगदान रहता है। समाज मानवीय मूल्यों पर चलता है। लालच, गरीबी, डिप्रेशन, हीन मानसिकता, अपराध की राह पर धकेलने के लिये उत्तरदायी है। कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के विभागाध्यक्ष साइकेट्री प्रो. डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि युवाओं को अपराध में नहीं उतरने देना अपराधों को रोकने से अच्छा विकल्प है। कुलपति, डॉ. अरूण कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बढती अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में समाज, पुलिस एवं शिक्षण संस्थाओं के दायित्वों पर मंथन करना है। कार्यशाला पांच सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में युवाओं में अपराध की मानसिकता रोकने तथा सकारात्मक सोच विकसित करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा हुई। इस सत्र में डॉ. तनवीर मालावत,वाईस चेयरमेन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, बीकानेर, रामेश्वरानन्द जी महाराज, अधिष्ठाता ब्रह्य गायत्री सेवाश्रम देवकुंड सागर, बीकानेर एवं राजेन्द्र जोशी, चेयरमेन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, बीकानेर ने अपने विचार प्रकट किये। डॉ. मालावत ने कहा कि एक सफल सामाजिक कार्यकर्ता वह है जो युवाओं के भीतर के गुणों को पहचान कर उनकी क्षमता में वृद्धि करें और युवाओं को समस्याओं से लड़ने का साहस प्रदान करें। वक्ताओं ने गुटबाजी से दूर रहने तथा परिवारजनों को बच्चों व युवाओं के लिये समय देने की बात कही। आर. के. सुथार, वास्तुविद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपराध घटना नहीं होती अपितु घटनाओं की एक श्रृंखला होती है, जिसे समाज यदि नहीं बनने दे तो अपराध स्वतः कम हो जायेंगे। द्वितीय सत्र में शिक्षण संस्थाओं के दायित्वों पर चर्चा हुई, जिसमें माननीय कुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय, बीकानेर, प्रो. मनोज दीक्षित, अधिष्ठाता, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर, डॉ. विमला डुकवाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर सुरेन्द्र सिंह भाटी ने युवाओं को अपराधिक प्रवृति से बचने के सुझाव साझा किये। अपराधिक प्रवृतियों के प्रति मानसिकता को बदलने में मनोवैज्ञानिकों का दायित्व अहम माना जाता है। मनोवैज्ञानिकों द्वारा मन की सुगम राह को चरितार्थ करने तीसरे सत्र में डॉ. पंकज कुमार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के साइकेट्री विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. एल. सी. गुप्ता, फोरेसिंक साइकोलोजिस्ट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली तथा डॉ. आभा सिंह, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान, पी.पी. एन कॉलेज कानपुर ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला का चतुर्थ सत्र पुलिस प्रशासन के दायित्व से सम्बधित रहा। इस सत्र में पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि संयुक्त परिवार प्रथा के बिखरने से युवाओं पर अंकुश में कमी आई है उन्होने महाविद्यालयों में पुलिस विद्यार्थी चौपाल आयोजित करने का सुझाव दिया। पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने कहा कि भारत की कुल जनसंख्या में 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 50 प्रतिशत युवा है। इन युवाओं को बिना सेंसर की गयी डिजिटल गतिविधियों तथा साईबर क्राईम से दूर रखने की आवश्यकता है। पांचवें सत्र में मुख्य अतिथि श्री उमेश मिश्रा, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान की वर्चुअल उपस्थिति में पूर्व 4 सत्रों का सार पढ़ा गया जिसे संकिलित कर राज्य सरकार को भेजना तय किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव विजय खत्री, वाईस चेयरमैन इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान ने ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वविधालय और इंडियन रेड क्रास सोसायटी के सम्मिलित प्रयास को सराहनीय बताया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक