Trending Now




बीकानेर,साहित्य संस्कृति संगीत एवं कला को समर्पित संस्थान बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम के तत्वावधान में नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक, रचनाशील 51 संस्थाओं द्वारा युवा कवि कथाकार एवं केंद्रीय साहित्य अकादमी से राजस्थानी भाषा अनुवाद पुरस्कार से पुरस्कृत युवा साहित्यकार संजय पुरोहित का नागरिक अभिनंदन समारोह 20 नवंबर 2022 रविवार सुबह 11ः00 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

कला संगम के संस्थापक शायर कहानीकार कासिम बीकानेरी ने बताया कि संजय पुरोहित हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के प्रख्यात कवि कथाकार के साथ साथ कुशल अनुवादक एवं बेहतरीन उद्घोषक हैं। उनकी एक अलग पहचान है।
नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि
केंद्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक वरिष्ठ नाटककार पत्रकार मधु आचार्य आशावादी होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि कथाकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा होंगे।
कासिम बीकानेरी ने बताया कि अभिनंदन समारोह में संजय पुरोहित के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर युवा साहित्यकार संजय आचार्य वरुण पत्र वाचन करेंगे। सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्रए साफाए शॉलए श्रीफलए स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण द्वारा संजय पुरोहित का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कासिम बीकानेरी करेंगे।

Author