Trending Now










बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल पर शुक्रवार को 62 वां नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया! । अल सुबह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित रेलवे स्काकउट हट में नागरिक सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा के नीले झंडे का झंडारोहण करके विधिवत शुरुआत श्री रूपेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा महोदय द्वारा की गई। जिसे सभी उपस्थित ने सलामी दी। तत्पश्चत् गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रेषित नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का वाचन किया गया। जिसमें बताया गया कि देश में जब भी नागरिक सुरक्षा और आपदाओं में राहत की बात आती है, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक संगठन के योदान को हमेशा सराहा जाता है। इस संगठन के स्वनयसेवक अपनी जान की परवाह किए बिना, कठिन, विषम, विपरीत परिस्थितियों में प्राकृतिक और मानकजनित आपदाओं के दौरान लोगों की जान-माल की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं।

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार, वर्तमान नीतियों को ध्यान में रखते हुए, इन संगठनों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। स्वंयसेवकों के अत्याधुनिकीकरण के साथ- साथ उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सर्मपित है ।

इस नागरिक सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य से पूर्व नागरिक सुरक्षा के कुछ कैंप आयोजन की बात रखी ताकि कर्मचारियों में जागरूकता बढे और कार्यक्रम और अच्छे से आयोजित किया जा सकें। जिस पर वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी महोदय ने अपनी सहमति जताई ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक रुपेश कुमार, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी रणसिंह गोदारा, सतीश मीणा मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, अर्जुन कुमार डीईई/टीआरडी, एईएन, एच.पी. दानदोया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, एवं संरक्षा, इंजीनियरिंग सिगनल एवं दूरसंचार, कैएवंवै, बिजली

विभाग के कर्मचारियों में क्रमशः संजय कुमार हर्ष, शाहिद अली, नवीन कुमार, शहजाद, अशोक कुमार व्यांस, नरेन्द्रस कुमार, धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नारायण कुमार, मनीष सैन, प्रयागचंद, बृजेश सिंह, राजकुमार, मानकेश कुमार, अश्विनी, सोनू कुमार, जाकिर, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अखिल, सहित रेलवे के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Author