
बीकानेर,जयपुर में ‘विकसित राजस्थान 2047’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिए मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘सांसद–विधायक संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें बीकानेर के सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ में कहा कि व्यस्त कार्यक्रमों के बीच में भी बीकानेर के सांसद सेवा केंद्र में लगातार जनसुनवाई करते हे देश के कानून मंत्री ।
संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर सुमित गोदारा, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह, विधायक प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई, संतोष बावरी, शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया शामिल हुए ।
संवाद कार्यक्रम के बाद बीकानेर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर बीकानेर के विकास कार्यों के लिए 11 सुझाव रखे ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया इस दौरान शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने भजनलाल शर्मा को इस तरह के नवाचार के लिए भी धन्यवाद दिया ।
बीकानेर शहर के विकास के लिए सुझाव :-
1 जैसलमेर रोड से जोधपुर रोड रिंग रोड़ का निर्माण किया जावे जिससे कि बीकानेर के आंतरिक और बाहरी मार्गों पर यातायात की सुविधा रहे ।
2 शहर में नालों और सीवरेज के बीच से निकली हुई पानी की पाइप लाइनों को शिफ्ट किया जाना चाहिए।
3 डेयरियों के लिए जमीन आवंटित की जावे ।
4 शहर की मुख्य सड़कों और सीवर संबंधित कार्य किए जाने की आवश्यकता है ।
5 बीकानेर शहर में जरा सी बरसात होते ही शहर में पानी भर जाता है इसलिए ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करके इसका स्थायी समाधान किया जावे ।
6 बिजली ट्रांसफार्म की क्षमता बढ़ाना और फेंसिंग भी करवानी आवश्यक है साथ ही 2023-24 में 32 के.वी. Gss की घोषणा हुई थी जिसका धरातल पर अब तक कार्य आरम्भ नहीं हुआ।
7 बीकानेर शहर में पत्थर मंडी को विकसित किया जावे ।
8 जी. ए. डी. और अन्य विभागों की खाली जमीनों का सदुपयोग विकास कार्यों में किया जावे ।
9 सन 2024-25 में बीकानेर के लिए स्पोर्ट्स कालेज की घोषणा की गई जिस सम्बन्ध में धरातल पर कार्य आरम्भ नहीं हुआ है ।
10 बीकानेर डेवलपमेंट आथोरिटी बन गया है परंतु उस स्तर के विकास कार्य धरातल पर नहीं हो पा रहे हैं साथ ही नगर निगम द्वारा होने वाले विकास कार्यों की गति अत्यंत मंद है ।
11 जिला प्रशासन और सभी प्रशासनिक अधिकारियों
को निर्देश दिया जाए कि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष के सुझावों पर गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें ।