बीकानेर,आज शहर जिला कांग्रेस महासचिव एंव बीसूका सदस्य फ़िरोज भाटी ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भुटटो के चौराहे को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
महासचिव फ़िरोज भाटी ने बताया कि आज बीकानेर की यातायात व्यवस्था काफी लचर स्थिति में है, आये दिन सड़को पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। नेशनल हाइवे 15 पर स्थित भुटटो का चौराहे पर आए दिन चोटी मोटी सड़क दुर्घटना होती रहती है। आज यह हालात है कि राहगीर सड़क क्रॉस घण्टो तक नही कर पाता है क्योंकि दिन में 2 से 3 बार जरूर जाम लगता है। कुछ समय पूर्व इसी जगह पर एक छात्रा को भी तेज गति से चल रहे ट्रक से अपनी जान गवानी पड़ी थी। इसलिए जिला प्रशासन को आमजन को राहत देते हुवे इसमें सुधार कार्य करते हुवे दोनों तरफ डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट्स एंव नियमित यातायात पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए।
आज मिले प्रतिनिधि मंडल में भाटी के साथ समाजसेवी हाजी शरीफ समेजा, वीरेन्द्र सिंह भाटी, शहजाद अली भुट्टो, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह, फ़िरोज भुटटो, धनराज जावा, महेश चोधरी, शब्बीर भुटटो, बनवारी बिश्नोई, शोफीन कोहरी, साहिल पठान, अनीस भुटटो, अजय गौड़, प्रदीप सिंह शेखावत, धर्मेंद्र सिंह भाटी, कामिल भुटटो, इरफान कल्लर, भंवर बारूपाल आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।