
बीकानेर,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं युवा नेता विकास तँवर के पिताजी समाजसेवी महेंद्रपाल सिंह तँवर (पप्पू जी) पुत्र स्व नत्थुसिंह जी तँवर का दिनाक 27 मार्च 2025 को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। महेंद्रपाल सिंह जो रेलवे विभाग में M.P Singh नाम से मशहूर रहे वर्ष 2013 में रेलवे से पूर्ण सेवाएं देकर निवृत्त हुए थे। उनका सेवाकाल बेदाग़ रहा । पिछले लम्बे समय से वह सामाजिक कार्यों में सक्रियता से जुड़े हुए थे। नियमित बैठक दिनाक 5 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रखी गई है।
उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,डॉ बुलाकीदास कल्ला ,शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत , व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, उद्योगपतियों ने निवास पर पहुँचकर और फ़ोन पर उनके पुत्र विकास तंवर से बात कर शोक सेवंदना व्यक्त की ।