Trending Now


बीकानेर दौरे पर रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामसेश्वर डूडी से शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने शिष्टाचार मुलाकात की मुलाकात के दौरान जोशी ने डूडी से लम्बी राजनेतिक चर्चा की जोशी ने प्रशासन शहरो के संग चल रहे अभियान पर भी चर्चा की ओर बीकानेर नगर निगम के लचर रवये की जानकारी दी जोशी ने मुरलीधर करमीसर रोड को दोनो तरफ चौड़ी कर वाल टू वाल करवाने का भी ध्यान दिलाया जिसपे नेता प्रतिपक्ष ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से बात कर जल्द ही इस काम को पूरा करने का आश्वासन दिया.

Author