बीकानेर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए सोमवार को विश्व के सर्वाधिक प्राचीन नगर भगवान शिव की नगरी के रूप में विख्यात उत्तर प्रदेश के काशी शहर में नवीनीकृत श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को भगवान शिव और देशवासियों के चरणों में समर्पित किया । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव से अनुमति लेने के पश्चात सूर्य भगवान और मां गंगा के दर्शन किए और गंगाजल का कलश लेकर पैदल चलते हुए मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक और पूजन किया ।
भव्य जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित काशी की जनता, देश के अनेक हिस्सों से पधारे हुए साधू संतो, गणमान्यजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा कि काशी का इतिहास भारतीय संस्कृति की समृद्धि की जानकारी देने वाला इतिहास है। यह 11 वीं शताब्दी से 17 वीं शताब्दी के बीच भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिन्हों विध्वंस और पुनर्निर्माण के संघर्ष की कहानी है । उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से 1669 तक कई बार हमले हुए और 1777 से 1780 के बीच मराठा महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था ।
आज 241 वर्षों बाद लगभग 700 करोड़ की लागत से 33 महीनों में यह नव्य और भव्य धाम तैयार हुआ है जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना का जीवंत उदाहरण है।
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के काशी से प्रसारित हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को पार्टी कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ मंडलवार एलईडी टीवी लगाकर शहर के अनेक धार्मिक स्थलों पर साधु संतों के सानिध्य में देखा ।
कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री नरेश नायक और सह संयोजक जिला मंत्री कौशल शर्मा ने बताया कि रानी बाजार मंडल की ओर से श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी, गंगाशहर मंडल की ओर से श्री ठाकुर जी का मंदिर गौतम चौक गंगाशहर, गोपेश्वर मंडल की ओर से श्री रामनाथ जी की कुटिया सुजानदेसर, लालगढ़ मंडल की ओर से श्री शिव मंदिर आरसीपी कॉलोनी, जूनागढ़ मंडल की ओर से श्री बारह महादेव मंदिर, हनुमान हत्था के साथ साथ श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर और शिव मंदिर, जयनारायण व्यास नगर सहित अनेक स्थानों पर तथा आमजन और कार्यकर्ताओं ने छोटे छोटे समूह में अपने घरों पर भी इस कार्यक्रम को देखा ।
जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनों को प्रसाद का वितरण भी किया गया ।
*रानी बाजार मंडल*
भाजपा रानी बाजार मंडल की ओर से श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी मठ में अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में प्रधानमंत्री के काशी से प्रसारित सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया । इस अवसर पर पूरा परिसर हर-हर महादेव और काशी विश्वनाथ के जयकारों से गूंज उठा ।
मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने इस अभूतपूर्व और दुष्कर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने मोदी जी द्वारा अपने संबोधन में देश की जनता को दिए गए तीन संकल्पों स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में अपनाने का आह्वान किया ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य ने मोदी जी द्वारा रिकॉर्ड समय में करवाए गए इस महत्वपूर्ण कार्य को भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के रूप में परिभाषित किया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, डॉ. सुषमा बिस्सा, मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, पुखराज स्वामी, मूलचंद नायक, ज्योति विजयवर्गीय, राकेश शर्मा, निशांत गौड़, कुणाल लिखा, पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक, गोपाल चौधरी, अजय सुथार, मधुप शर्मा, हरिओम पुंज,विक्रम सिंह राठौड़, रजत ओझा, रविन्द्र प्रसाद शर्मा, , बाबूलाल उपाध्याय, विश्वनाथ इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*लालगढ़ मण्डल*
भारतीय जनता पार्टी लालगढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम से सीधे प्रसारण को एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से आर.सी.पी. कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में देखा गया ।
कार्यक्रम में शहर जिला मंत्री एडवोकेट कौशल शर्मा, लालगढ़ मण्डल अध्यक्ष विनोद करोल, मंडल महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक विश्वजीत सिंह , कार्यक्रम सहसंयोजक उमाशंकर सोलंकी, उपाध्यक्ष मुकेश रामावत , रमेश पारीक, नवल प्रजापत, आशा शर्मा , कमल सैन ,रामनिवास बिश्नोई, आनंद सोनी , अजय गहलोत आदि उपस्थित रहे।
*गंगाशहर मंडल*
भारतीय जनता पार्टी गंगाशहर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा सीधे प्रसारण कार्यक्रम को ठाकुर जी मंदिर में देखा गया । कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जिला उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी गोकुल जोशी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सिंगड़, मंडल महामंत्री शिखर चंद डागा, उपासना जैन, भारती अरोड़ा सहित मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
*जस्सूसर मंडल*
भाजपा जस्सूसर मंडल ने बीकानेर के ब्रह्म सागर महादेव योग भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव सुना और देखा।
भाजपा जस्सूसर मंडल के कार्यकर्ताओं ने योग गुरु श्री कन्हैयालाल सुथार के सानिध्य में आमजन के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम लाइव देखा और सुना । इस दौरान उन्होंने देखा कि गंगा घाट पर लेजर शो दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ और सनातन धर्म भारतीय संस्कृति के अनुरूप पूजा अर्चना की गई प्रधानमंत्री जी ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को किया था और आज इसका लोकार्पण हुआ है।
भाजपा जस्सूसर मंडल के बूथ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र के महादेव मंदिर परिसरों में इस कार्यक्रम को लाइव देखा और सुना । कार्यक्रम की समाप्ति पर ब्रह्म सागर महादेव को प्रसाद का भोग लगाया गया और सभी को वितरित किया गया। इस मौके पर योग गुरु तपस्वी कन्हैयालाल लाल सुथार को काशी विश्वनाथ का दुपट्टा बनाकर एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
जस्सूसर मंडल के कार्यक्रमों में उपस्थित योग गुरु कन्हैयालाल सुथार, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, कार्यक्रम प्रभारी सुभाष पुरोहित, सरला राजपुरोहित, मंडल महामंत्री चोरूलाल सुथार, भारत भूषण भाखर , खेत नाथ, वार्ड पार्षद वीरेंद्र करल, पूर्व वार्ड पार्षद लक्ष्मी नारायण व्यास ,जिला सदस्य राजकुमार पारीक ,आनंद व्यास, मंडल उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह शेखावत, चंद्रप्रकाश सुथार, भवानी प्रजापत,जुगल आचार्य, युवा मोर्चा के विक्रम कुमावत, जगदीश कुमावत, निर्मल बिश्नोई,नेमीचंद सुथार, नेमीचंद कुलड़िया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवती स्वामी, बृजबाला सुथार, पूजा सुथार, नीतू स्वामी , संगीता फडवीस, शोभा स्वामी, आशा स्वामी, शकुंतला भूटिया, शारदा सुथार, लक्ष्मी स्वामी, बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्षों द्वारा कार्यक्रम को लाइव देखा और सुना गया ।
इस कार्यक्रम के प्रभारी सुभाष पुरोहित, सरला राजपुरोहित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंद व्यास द्वारा किया गया ।
*गोपेश्वर मंडल*
भाजपा गोपेश्वर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक “दिव्य काशी-भव्य काशी” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा रामनाथ जी की कुटिया सुजानदेसर मे संतो के सानिध्य में देखा गया ।
कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, मंडल महामंत्री प्रेम गहलोत, उपाध्यक्ष सुन्दरलाल साध, मुकेश सैन, ओमप्रकाश गहलोत, संत सूरज नाथ जी, दीपक नाथ जी, रामनाथ जी, देवेन्द्र वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।
*श्री गोपेश्वर भूतेश्वर भक्त मंडल*
श्री गोपेश्वर भूतेश्वर भक्त मंडल द्वारा गोपेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री जी के काशी से सीधे प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया । कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, युवा मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रंगा, गौरव चौधरी, सुभाष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, मनोज गोयल, द्वारका अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे
*जूनागढ़ मंडल*
भाजपा जूनागढ़ मंडल की ओर से हनुमान हत्था, राष्ट्रदूत प्रेस के पास स्थित बारह महादेव मंदिर में मोदी जी के सीधे प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया । कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री रामकुमार व्यास, मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह पड़िहार, शिव मेघवाल, पूर्व पार्षद प्रेम सिंह मेड़तिया, रामपाल सेन इत्यादि उपस्थित रहे ।