Trending Now












बीकानेर। रीट में धांधली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भाजपा के निशाने पर है तथा भााजपा लगातार हमला कर रही है। रीट में हुई धांधली के विरोध में मंगलवार को  शहर भाजपाा एससी/एसटी मोर्चा ने सोहनलाल चांवरिया के नेतृत्व मे कलक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैकुंठी के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम का का ज्ञापन जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को सौंपा। ज्ञापन में इन्होंने रीट में धांधली, पेपर लीक को लेकर रही अनियमितताओं की सीबीआई से जांच करवाने तथा इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता सोहनलाल चांवरिया ने मिडिया को बताया कि  प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के पेपर लीक और अन्य अनिमितताओं की सीबीआई जांच करवाने व राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने पर रीट की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता,योग्यता,प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने का वादा पूरा न करने एवं चूँकि रीट 2021 पेपर लीक 26 लाख व्यक्तियों के भविष्य को प्रमाणित करता हैं,और पेपर लीक को प्रभावित करता हैं ।
अतः पुरी रीट परीक्षा2021 निरस्त करने व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। बीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल,भाजपा नेता विजय कोचर , ओंम प्रकाश,जिला महामंत्री राज कड़ेला जिला उपाध्यक्ष दीपाराम नायक,खेमेन्द्र जीनगर,ललित सिंघनिया,जिला मन्त्री प्रकाश चन्द नायक,नया शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार नायक, रानी बाजार मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद देवड़ा, जसुसर गेट मण्डल अध्यक्ष आकाश वाल्मीकि, गोपेश्वर मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश नायक ,अजीत नायक,भूराराम नायक,पपू राम नायक, किशन नायक,प्रेम वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि इत्यादि शामिल थे

Author