बीकानेर । भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), पूर्व थल सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना में 43 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवा देने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य वीर सैनिकों के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर बीकानेर शहर भाजपा ने शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर दिवंगत आत्माओं की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई । इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से वीर सैनिकों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की गई ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने इस दुखान्तिका पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं 11 अन्य वीर सैनिकों के अकस्मात निधन को राष्ट्रीय शोक की घड़ी बताते हुए कहा कि जनरल रावत ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, सेना के विभिन्न ऑपरेशन तथा कश्मीर घाटी से आतंक के सफाए में अग्रणी भूमिका निभाई ।
उन्होंने कहा की देश के प्रथम सीडीएस के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने तीनों सेनाओं के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने का सफल कार्य किया और उनके नेतृत्व में तीनों रक्षा सेनाएं एक संयुक्त इकाई के रूप में देश की सशक्त सुरक्षा प्रणाली के साथ हम सबके सामने है ।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला और नरेश नायक ने जनरल रावत की म्यानमार से लेकर बालाकोट ऑपरेशन और पूर्वोत्तर में आतंकवाद के खात्मे जैसी सफल उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि अनेक मिलिट्री ऑपरेशन में उनकी कुशल रणनीति से दुश्मन को हमेशा मात खानी पड़ी ।
जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनरल रावत ने 27वें थल सेना अध्यक्ष के रूप में और उसके बाद देश के प्रथम सीडीएस की अहम भूमिका में भारतीय सेना और देश के सुरक्षा तंत्र को नई ऊंचाईओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने तिब्बत, तालिबान, कश्मीर, पीओके, म्यांमार और चीन से जुड़े सुरक्षा मसलों पर मजबूती के साथ खड़े होकर देश हित में दृढ़ निर्णय लिए।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि सेना से जुड़े ऐसे मजबूत सर्वोच्च अधिकारी का असमय चला जाना बहुत ही पीड़ादायक और राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है ।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, सुषमा बिस्सा, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उस्मान गनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पार्षद संजय गुप्ता, पंकज अग्रवाल, शिखरचंद डागा, रामकुमार व्यास, उपासना जैन, भगवती स्वामी, तेजसिंह सांखला, मो. हुसैन डार, भारती अरोड़ा, गौरव मारू, सिकंदर भाटी, गोपाल चौधरी, संजय चौधरी, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।