बीकानेर,भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107 वी जयंती पर बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि और स्मरण सभा का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पब्लिक पार्क में आहुत की गई
प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करते हुए जिला शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की दृढ़ निश्चय निर्णायक छवि और दूरदर्शिता के कायल ना सिर्फ हिंदुस्तान में थे बल्कि विश्व ने भी उनकी काबिलियत का लोहा मानते हुए उन्हें विश्व के अधिकतम देशों ने अपना नेता माना शक्ति के साथ नशा मुक्ति का कार्यक्रम भी इंदिरा गांधी की शख्शियत को कबीले तारीफ बनाता रहा उनकी कार्यशैली वास्तव में आज के दौर में प्रासंगिक है और हमें आत्मसात करनी चाहिए
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि आजाद भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना और आम आदमी की पहुंच में बैंकों को लाना इंदिरा गांधी जी की बड़ी सफलता रही है देश के दुश्मनों को पूरी ताकत के सतह जवाब देना और दुश्मनों के घर में घुसकर उनको मरना इंदिरा गांधी जी जैसी महिला कर सकती है वैसा साहस आज तक ना कोई कर पाया और ना आगे कोई कर पाएगा आज हमे उनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के कार्यों में खुद को समर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि नारी शक्ति दुर्गा स्वरूपा श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी कि हम सब मिलकर देश के अंदर छुपे देश के दुश्मनों को ढूंढकर देश की जनता कि हीफजात करे
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को देश आयरन लेडी के रूप में पूजता रहा क्योंकि लोहे जैसे मजबूत इरादे और दुश्मनों को चीरने का साहस इंदिरा गांधी जी कर सकती है
संग्रहण महासचिव नितिन वत्सस ने व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्गुट आंदोलन की अगुवा बनना और विदेशी देशों द्वारा इंदिरा जी के नेतृत्व में कार्य करना साबित करता है कि इंदिरा गांधी जी का परचम पूरी दुनिया में फैल चुका था
देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने संचालन करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में देश का हर व्यक्ति अपने आपको वतन पर कुर्बान करने को तैयार थे
प्रवक्ता पूनमचंद भांभू ने बताया कि संगोष्ठी को पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू, गोपीराम विश्नोई,पन्नालाल मेघवाल, सांगीलाल वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा,उपाध्यक्ष अंबाराम इनखिया,मदनलाल चौहान, महासचिव प्रेम जोशी “त्रिशूल”, धर्माराम मेघवाल, जावेद पड़िहार, मनोज किराडू,राहुल जादूसंगत, फिरोज भाटी,महिला कांग्रेस अध्यक्षा शर्मिला पंचारिया, एनएसयूआई अध्यक्ष कृष्ण गोदारा, एस सी महासचिव चंद्रशेखर चवरिया, महिला प्रत्याशी सुषमा बारूपाल, आशा देवी स्वामी, वंदना गुप्ता, मुमताज शेख, सचिव मनोज चौधरी, सरदार अमरीक सिंह, जयदीप सिंह जावा, सुरेश वाल्मिकी,सैयद रईसअली,सफी खां, एजाज पठान, शंकर कसवा, गोवर्धन मीना, जितेंद्र नायक, रिछपाल सिंगढ़, ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया |
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि इस अवसर पर अब्दुल रहमान लोदरा, मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन, सुरेश वाल्मिकी, मुकेश जोशी, मनीष गौड़, भवानीशकर कौशिक, तुलसीदास चोरड़िया, हुकमाराम कोलासर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे