
बीकानेर,राजस्थान के रतननगर चुरू जिले के निवासी नितिन सोनी ने भारत में गिरफ्तारी और हिरासत से संबंधित कानून की प्रभावशीलता पर गहन और विश्लेषणात्मक अध्ययन के शोध कर पीएचडी की। नितिन सोनी एडवोकेट ने राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में Phd पूर्ण कर टांटिया विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। नितिन सोनी ने B.TEC करने के बाद LL.B, LL.M, NET ,Deploma in forensic science के बाद Phd पूर्ण की हैं। जानकारी में रहे की कानून से संबंधित पढ़ाई का कार्य बड़ा ही कठिन है। बहुत कम युवा ही इस और जाते हैं। सोनी ने बड़ी लगन मेहनत की तब जाकर इनको यह मुकाम हासिल हुआ। यहां तक पहुंचने में बड़ी मेहनत लगन की आवश्यकता होती है तब जाकर यह मुकाम हासिल होता है। इस उपाधि के मिलने पर नितिन सोनी को मेढ क्षेत्रीय स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कडेल बाना बाबूलाल सहदेवडा गौ भक्त समाज सेवी पूर्व मेढ स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष तथा अनेकों स्वजनों की चोतरफी बधाइयां मिल रही है। नितिन सोनी के पिता राम अवतार सोनी जो कि विशिष्ट न्यायाधीश सीबीआई जयपुर मैं है। इस अवसर पर उन्होंने भी हर युवा से और हर माता-पिता से अपील की कि वह अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े ताकि वह भविष्य में राष्ट्रीय सुरक्षा मैं अपनी भागीदारी निभा सके। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू श्रीडूंगरगढ़ ने भी खुशी प्रकट करते हुए सोनी को बधाई शुभकामनाएं दी है।