Trending Now












बीकानेर,डेढ़ साल से हुवे फ्रैक्चर से परेशान महिला को श्री राम हॉस्पिटल में कुल्हा प्रत्यारोपण का चिरंजीवी योजना सफल इलाज हुवा , नोखा निवासी मरीज अनी देवी (उम्र 70. साल) के लगभग डेढ़ साल पहले गिरने के कारण कूल्हे की हड्डी में चोट आ गयी मरीज के पुत्र ने बताया की मरीज को इसके इलाज के लिया जगह जगह घूमना पड़ा किन्तु सफल इलाज नहीं मिला परिवारिक परस्थितियों के कारण हम ऑपरेशन करवाने में सक्षम नहीं थे और मरीज डेढ़ साल से बेड पर ही था फिर हमने इन्हे श्री राम अस्पताल बीकानेर में दिखने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जे पी सारस्वत ने हमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत पूर्णतया नि:शुक्ल इलाज लेने की सलाह दी और हमारा इलाज इस योजना के अंतर्गत पूर्णतया निःशुक्ल हुआ और हम इलाज से संतुष्ट है और हमारी माताजी अब पहले की तरह चलना फिरना शुरू कर दिया I

डॉ जे पी सारस्वत ने बताया की इस कुल्हा प्रत्यारोपण के ऑपरेशन में करीब २ घंटे का समय लगा, निश्चेतक डॉ प्रवेश तनेजा ने बताया की मरीज डायबेटिक(शुगर) का मरीज था इसलिए ऑपरेशन काफी रिस्की रहता है, इस ऑपरेशन में स्टाफ नर्स रमेश कुमार, अनिल सोलंकी ,प्रकाश पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

Author