
बीकानेर,हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट और हॉस्पिटल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 105 टन क्षमता के दो नए एसी, चिल्लर प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पहल से गर्मी के मौसम में मरीजों, परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ को हो रही परेशानी का समाधान हो सकेगा।
लंबे समय से हॉस्पिटल में बढ़ती गर्मी के कारण मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को हल करने के लिए हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा ने ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल से अनुरोध किया था। ट्रस्ट ने मरीजों और हॉस्पिटल में आने वाले सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इस चिल्लर प्लांट को स्थापित करने की स्वीकृति दी।
मंगलवार को विधिवत रूप से बटन दबाकर इस चिल्लर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. पिंटू नाहटा, ट्रस्ट प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल और जेठमल बोथरा सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इस मौके पर हार्ट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, पिंटू नाहटा एवं रमेश अग्रवाल ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त इको मशीन स्थापित करने का आग्रह किया, जिस पर प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने जल्द से जल्द इसे लागू करने का आश्वासन दिया।
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल द्वारा तुरंत प्रभाव से चिलर प्लांट की स्थापना करने के सरहनीय कार्य हेतु आभार जताया ओर कहा की भामाशाहो को चिकित्सा क्षेत्र मे अनुकरणीय कार्यों के उपरांत मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं हेतु सरकार एवं भामाशहो के बीच की एक मजबूत कड़ी स्थापित करने का उदाहरण प्रस्तुत किया.
डॉ. पिंटू नाहटा ने इस पहल को मरीजों और परिजनों के लिए बड़ी राहत बताया एवं हल्दीराम ट्रस्ट के सहयोग से किये गए विभिन्न कार्यों उल्लेख किया, इससे हार्ट हॉस्पिटल मे आने वाले मरीजों को चिकित्सा एवं अन्य बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी.
हार्ट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट ने इस अनुकरणीय कार्य से एक बार फिर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। समय समय पर सरकारी अनुदानो एवं हल्दीराम ट्रस्ट को समवेशीत कर मरीजों को उत्कृष्ट सुविधाएं मिले इस पर जोर दिया.