Trending Now












बीकानेर,भारत विकास परिषद मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय बाल संस्कार एवं अभिरुचि शिविर* का आयोजन *23 -24 -25 दिसंबर 2022* को किया गया जिसमें 35-40 बच्चों ने भाग लिया | शिविर के *प्रथम दिवस* का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन , राष्ट्रीय गीत *वंदे मातरम* एवं शिविर गीत *देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे* से किया गया । *प्रकल्प प्रभारी* डाक्टर कपिला के द्वारा बच्चों को श्लोक वाचन कराया व संस्कार की शिक्षा दी गई *प्रांतीय महिला प्रभारी* डॉ दीप्ति वाहल द्वारा रामचरितमानस के चरित्रों का सुंदर तरीके से वर्णन किया गया एवम रामायण से संबंधित लिखित प्रश्न परीक्षा कराई गई | *अध्यक्ष* रितु मित्तल ने बाल संस्कार कार्यशाला की आवश्यकता के बारे में अपने विचार रखें | *सचिव* छवि गुप्ता एवं डॉक्टर अर्पिता गुप्ता द्वारा इस कार्यशाला का सुंदर आयोजन किया गया । कार्यशाला के अंत में सभी छात्र छात्राओं को उपहार दिए व जल पान कराया गया |

बाल संस्कार के *द्वितीय दिवस* का शुभारंभ भारत माता का स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष अभिनंदन करते हुए किया गया तत्पश्चात *प्रकल्प प्रभारी* डॉक्टर कपिला द्वारा बच्चों को खून की कमी की जानकारी दी गई *प्रांतीय उपाध्यक्ष* सेवा शशि चुग द्वारा महान *विद्वान कालिदास* जी के जीवन के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई| अध्यक्ष श्रीमती ऋतु मित्तल द्वारा भारतीय विकास परिषद के आदर्श *स्वामी विवेकानंद* जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया शाखा सचिव छवी गुप्ता एवं डॉक्टर अर्पिता गुप्ता द्वारा 2 दिन की गतिविधियों पर प्रश्न उत्तर किए गए प्रश्न उत्तर में सही जवाब देने वालों को को पुरस्कृत किया गया बच्चों को सर्दी व एनीमिया से बचाव हेतु गुड़ चना गज्जक एवं गर्म जुराबो का किया गया |
बाल संस्कार के *तृतीय दिवस* का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से किया गया माँ भारती के चरणो में अभिनंदन करते हुए किया गया |
तत्पश्चात प्रकल्प प्रभारी डॉ कपिला स्वामी द्वारा बच्चों को महाकाव्य महाभारत के बारे में रोचक तरीके से बताया गया वह *प्रांतीय उपाध्यक्ष* सेवा शशि चुग द्वारा *संत गोरखनाथ* की कथा बताइ गई उसके पश्चात तीन दिवसीय गतिविधि पर *प्रांतीय महिला प्रभारी* डॉ दीप्ति वाहल एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रश्नोत्तर किए गए,तुलसी दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को तुलसी के महत्व के बारे में बताया गया | छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य ,गायन , सुविचार ,श्लोक,विचित्र वेशभूषा (राधा कृष्ण स्वामी विवेकानंद मीराबाई रानी लक्ष्मीबाई ) प्रस्तुतियां दी गई |शाखा *अध्यक्ष* ऋतु मित्तल शिविर सुचारू रूप से संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिविर मे हिस्सा लेने पर उनको सर्टिफिकेट एवं उपहार स्वरूप संपूर्ण स्टेशनरी प्रदान की गई बाल संस्कार एवं अभिरुचि शिविर में प्रांतीय महिला प्रभारी सेवा शशि चुग प्रांतीय महिला प्रभारी डॉक्टर दीप्ति वाहल अध्यक्ष रितु मित्तल सचिव छवी गुप्ता वित्त सचिव रश्मि भंसाली प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर कपिला स्वामी हेमा सिंह सीमा शर्मा डॉ अर्चिता गुप्ता नीना गुप्ता व शाखा के कई सदस्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

Author