Trending Now












बीकानेर,हाथों में तिरंगा झण्डा, चेहरे पर मिठी मुस्कान, मां भारती के लाल की यही है शान’ भारत माता की जय, वंदे मातरम्, मेरा भारत महान सरीखे गगनभेदी नारे शनिवार को करमीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम विधालय तक सुनाई दिए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शहर भाजपा उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर में सैंकड़ो बच्चों को तिरंगे झण्डे भेंट किए वहीं बाल गोविन्दम विद्यालय से जस्सूसर गेट क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। गोकुल जोशी ने  सभी से आह्वान किया कि वे आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने घरों-प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराएं और महोत्सव को धूमधाम से मनाएं।  इसके बाद जस्सूसर गेट के अंदर स्थित बाल गोविन्दम विद्यालय के सात सौ बच्चों एवं अध्यापकगणों के साथ जस्सूसर गेट से होते हुए पारीक चौक एवं आसपास के मोहल्लों में पैदल मार्च करते हुए रैली निकाली जो बाल गोविन्दम स्कूल में आकर सभा में परिवर्तित हो गई। सभा को संबोधित करते हुए गोकुल जोशी ने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वालों को सदैव याद रखना चाहिए, जिन्होंने आने वाली पीढ़ी के लिए अपने भविष्य और वर्तमान को दांव पर लगाकर देश को आजादी दिलाई। ऐसे वीर मां भारती के लाल सभी देशभ1तों को भारत की जनता सदैव याद रखेगी। बाल गोविन्दम की प्रधानाध्यापिका ममता चांडक, निदेशक विजयकुमार चांडक सहित राजरतन चांडक, मनोज बिहानी, योगिता बिहानी व नीलम शर्मा ने आजादी की उपादेयता पर प्रकाश डाला। रैली एवं सभा में भाजपा पुराना शहर मंडल के अध्यक्ष कमल आचार्य, शंकर जोशी, पप्पु किराडू, दाऊ जोशी, दीपक किराडू, विजय किराडू आदि साथ थे।

Author