Trending Now












बीकानेर,बच्चों ने अपनी बुरी आदतों को जलाया रावण के साथ।पंचशती सर्किल स्थित युगान्तर एम जे .पी इन्टरनेशनल सैकेण्डरी स्कूल में दशहरा का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि के परिवेश में रामायण कथा पर आधारित सचित्र झाँकी प्रस्तुत की । बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर विद्यार्थियो के द्वारा मनमोहक दृश्य दिखाए गए जिसमें राम -सीता वनगमन, सीता – हरण, लंका दहन, राम -रावण युद्ध तथा अंत में अंहकार के प्रतीक रावण वध आदि लीलाएँ प्रस्तुत की गईरावण दहन के साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी एक -एक बुरी आदत को कागज की पर्चियों पर लिखकर जलाया और इसे दूर करने का वचन दिया । रावण के पुतले के दहन के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा जय श्री राम का उद्‌घोष होना शुरू हो गया। सभी ने उत्सव का अत्यन्त आनन्द लिया। प्रधानाचार्य ज्योति खत्री द्वारा सभी विद्यार्थियों को दशहरा की बधाई दी गई I बरखा मलिक ने कार्यक्रम का संयोजन किया I

Author