
बीकानेर,जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग बीकानेर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में बाल अधिकारों की जागरूकता के कम में खाजूवाला के शहीद ओमप्रकाश विश्नोई राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान आज आयोजित किया गया। जिसके तहत बालक-बालिकाओं को गुडटच-बैठ टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, वाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। जुगल किशोर व्यास, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बीकानेर के द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए गुडटच बैठ टच व पोक्सो अधिनियम के बारें में जानकारी दी। जन्मेजय व्यास, सदस्य बाल कल्याण समिति बीकानेर के द्वारा बाल विवाह दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं बाल विवाह न होने व न करने कि शपथ दिलाई। अरविन्द सिंह सेगर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी। प्रवेश आचार्य, जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन बीकानेर के द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टोल फ्री नम्बर 1098 बाल हित, सुरक्षा के लिए 24×7 उपलब्ध है।
कार्यक्रम के मंच संचालन सरिता राठौड ने किया। कार्यक्रम के सफल संपादन में शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज विश्नोई एवं समस्त स्टाफ द्वारा शपथ पत्र भरवाये एवं हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। एवं कार्यालय के मोहित मेहरा एवं चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) के लक्ष्मीनारायण स्वामी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों एवं बाल अधिकारिता विभाग के कार्मिकों और खाजूवाला पुलिस थाना द्वारां बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा नहीं करने के शपथ पत्र भरवाये व हस्ताक्षर करवाये।