Trending Now












बीकानेर,आर. एल. जी. फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर कॉलोनी के शिक्षार्थ बाल निकेतन विद्यालय में गाँधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर बाल अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम का आरंभ गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व वंदे मातरम गायन से किया गया |
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा बच्चे देश का भविष्य है,उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य उनके भविष्य को और बेहतर बनाना है|वहाँ उपस्थित अभिभावकों से 14 वर्ष से कम बच्चों से बाल श्रम न करवाने की जगह शिक्षित करने का आग्रह किया व संस्थान द्वारा इसके लिए पूर्णतया सहयोग देने का आश्वासन दिया|
मानवअधिकार कार्यकर्ता पुष्कर राज ने 24 घंटे उपलब्ध 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर द्वारा बच्चों को मुसीबत मे फसने पर मदद कैसे ले सकते समझाया |
इस अवसर पर पूजा, नंदिनी, दीपू, प्रतिमा, देवकी, निरमा, पिंकी, देवराज, जैनम कोठारी, पार्थ गोम्बर,मैत्री कोठारी ने देशभक्ति कविता व गीत सुनाए|
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि उपाध्याय ने बच्चों से कहा जैसे गाँधी जी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया व शास्त्री जी ने राष्ट्रवाद व ईमानदारी का संदेश दिया उन्हें आप सबको भी जीवन मे अपनाना चाहिए |
संस्था द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया|
कार्यक्रम को सफल बनाने में रीना प्रजापत, मनोज कुमार शर्मा पुखराज मेघवाल,वीरेंद्र राजगुरु, रितु गोम्बर,रोशन, तबस्सुम, रुखसार आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Author