Trending Now












बीकानेर,भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को समर्थन देते हुए राजस्थान महिला कल्याण मंडल बीकानेर ने बाल विवाह के रोकथाम के प्रयासों को और तेज कर दिया है।संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि हाल ही में 27 नवंबर को भारत सरकार के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है अभियान का उद्घाटन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया है !

राजस्थान महिला कल्याण मंडल बीकानेर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के देशव्यापी संगठन “जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (जे.आर.सी) का सहयोगी संगठन है जो कि देश के 417 जिलों में बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रयासरत है ।राजस्थान महिला कल्याण मंडल के द्वारा भी राज्य के 6 जिलों बीकानेर ,अजमेर ,नागौर ,चूरू,झुंझुनू तथा डीडवाना कुचामन आदि में बाल विवाह,बाल श्रम एवं बाल यौन शोषण के रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम उपनिदेशक नानू लाल प्रजापति ने बताया कि “जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन “का सहयोगी संगठन होने के नाते राजस्थान महिला कल्याण मंडल भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का भरपूर समर्थन करता है ,क्योंकि पूर्व में भी संस्था के द्वारा बाल विवाह के खात्मे को लेकर अपने कार्य क्षेत्र में लगातार प्रयास किए गए हैं संस्था के द्वारा अपने 6 जिलों में कार्यक्षेत्र में 10 लाख से भी अधिक लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई है तथा अनेको परिवारों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया व समझाया गया। बाल विवाह की सूचना मिलने पर टीम ने पुलिस व प्रशासन के साथ मौके पर जाकर बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाहियां भी की हैं।

संस्था के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि बीकानेर जिले में “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के समर्थन में जिला प्रशासन के साथ जागरूकता कार्यक्रम राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विधालय बीकानेर से अभियान की शुरुआत की गई । जिसमे बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल अधिकारिता विभाग मौजूद रहे व लगभग 1000 बच्चो व शिक्षको को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलवाई गई। संस्था के सदस्यों द्वारा संध्या के समय गांवो में महिलाओं ,युवाओं,जनप्रतिनिधियों ,समुदाय के लोगों आदि के साथ कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह को बंद करने के लिए आवाज बुलंद की गई एंव जागरूकता का माहौल तैयार किया गया जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया। इस दोरान सभी को बाल विवाह की खबर मिलने पर इसकी सूचना प्रशाशन, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,पुलिस प्रशासन, व संस्था के कार्यकर्ताओं ,आदि को देने की अपील की गई।जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से संस्था के इन प्रयासों को गति मिलेगी साथ ही उन बच्चों को उनका बचपन खुशहाल करने का अवसर प्राप्त होगा जो बाल विवाह की वजह से अंधकारमय भविष्य की ओर जा रहे थे।बाल विवाह के खातमे में में संस्था का यह प्रयास जिला प्रशासन के साथ निरंतर रहेगा।जागरूकता कार्यक्रम में संस्था की “एक्सेस टू जस्टिस टीम” के काउंसलर पिंकी जनागल ,रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर बाबूलाल ,फील्ड कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण व अनसूईया मौजूद रही।

Author