









बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच एवं कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में सुधार लाने और किसानों के खेती के अनुभव, ज्ञान और आजीविका को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजना नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इस कल्याणकारी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को विदेशों में अपनाई जाने वाली उन्नत कृषि तकनीकों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजनान्तर्गत प्रदेश के 100 प्रगतिशील किसानों के विदेश भ्रमण और प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की है। इस पहल के तहत किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील का भ्रमण करेंगे और आधुनिक तकनीकों का अध्ययन करेंगे। चयनित किसानों को नवंबर 2025 से मार्च 2026 के माध्यम विभिन्न बैचों में सात दिवसीय भ्रमण करवाया जाएगा।
किसान यहां संरक्षित खेती, ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, फर्टिगेशन, ड्रोन तकनीक, फार्म पोंड और हाईटेक खेती के ऑटोमेशन सिस्टम जैसी तकनीकों का लाइव डेमो देखेंगे और सीखेंगे। साथ ही इन देशों की सफल कृषि सहकारी समितियों और एफपीओ जैसी संरचनाओं का गहन अध्ययन भी करेंगे, जिससे लौटकर वे अपने गांव में नई क्रांति ला सके।
मुख्यमंत्री की पहल पर होने वाली यह यात्रा केवल एक यात्रा नहीं, एक ‘नॉलेज मिशन’ है, जिससे किसानों को आत्मनिर्भर, आधुनिक और ग्लोबल मार्केट में प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जा सकेगा। इससे उत्पादन बढ़ेगा, लागत घटेगी और किसान आर्थिक रूप से और मजबूत होंगे। किसान सिर्फ खेत नहीं जोतेंगे, वे अब विदेश जाकर तकनीक और सफलता की फसल भी काटेंगे। राजस्थान का किसान अब ‘लोकल नहीं, ‘ग्लोबल बनेगा। नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम, राजस्थान के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी, जिससे वे अपनी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग कर पाएंगे।
