Trending Now




बीकानेर, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को बीकानेर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अशोक गहलोत फैंस क्लब के अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विशेषाधिकारी का स्वागत किया। वहीं नितिन वत्सस, राहुल जादूसंगत, अकरम अली, किशन प्रजापत, कन्हैया लाल भाटी, मिलन गहलोत, हरि राम गोदारा, गौरव व्यास, राहुल व्यास, सरजीत सिंह, पिंटू स्वामी, मुकेश रामावत सहित अनेक लोगों ने विशेषाधिकारी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विशेषाधिकारी शर्मा यहां से गोडू पहुंचे तथा स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सुजानदेसर में राम झरोखा धाम के महंत श्री सरजूदास महाराज का आशीर्वाद लिया। सुजानदेसर गांव के लोगों ने विशेषाधिकारी का स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में विशेषाधिकारी शर्मा ने कहा कि बीकानेर आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए देशभर में पहचाना जाता है। यहां के लोग और परंपराएं हर किसी को अपनी और खींचती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीकानेर के लोगों का अपार स्नेह मिला है। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति उठाए। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिन्होंने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। विशेषाधिकारी शर्मा ने सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने आचार्य चौक स्थित रामनाथ आचार्य के आवास पहुंचकर उनकी बहिन श्रेयकंवर के निधन पर सांत्वना प्रकट की। इस दौरान रामकुमार आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, गणेश आचार्य आदि मौजूद रहे। उन्होंने जस्सूसर गेट के बाहर स्थित ओमप्रकाश आचार्य के आवास पहुंचकर उनकी परिजनों को सांत्वना जताई। शर्मा मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे महानंद उद्यान में पौधारोपण और पालसिया लगाने के अभियान की शुरुआत करेंगे।

Author