
बीकानेर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान मण्डी दंतौर बीकानेर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में रविवार को ‘असहाय वृद्धजन क्यों और किसलिए’ विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन पूगल रोड स्थित चकगर्बी के मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि असहाय वृद्ध और लाचार व्यक्ति का होना समाज के लिए अभिशाप है, जिन लोगों की एक उम्र में सेवा करने का समय होता है, उन्हें अपने ही लोग दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं, उनकी संपत्ति हड़प लेते हैं, ऐसे लोग समाज का क्या भला करेंगे..? लेकिन, सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट यहां पर संचालित हो रहा है, वह सराहनीय है। इस गृह के संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई का योगदान देवतुल्य है, जो उन लोगों के पुनर्वास का काम करते हैं, जिन्हें उस वक्त इसकी सबसे बड़ी जरुरत होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि राज्य सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छा है, आज पुनर्वास गृह में लोगों के रहने,खाने-पीने, चिकित्सा की तमाम सुविधाएं यह बताने के लिए पर्याप्त है कि सरकार और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक का ख्याल रखती है। लेकिन दूसरा पहलु दुखद इसलिए कहना चाहिए कि जो माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश के लिए अपना संपूर्ण जीवन स्वाह कर देेते हैं, वही वक्त पडऩे पर अपने ही माता-पिता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश कर देते हैं।
अपना परिवार सेवा सदन,मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पुनर्वास गृह में इस तरह की ‘असहाय वृद्धजन क्यों और किसलिए’ विषय पर विचार संगोष्ठी आज सार्थक सिद्ध हुई है। इस प्रकार से चिंतन और मनन से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी भाजपा के प्रदेश बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा महावीर सिंह चारण आदि ने अपने हाथों से आवासित महिलाओं व पुरुषों को भोजन परोसा । साथ ही अपना परिवार सेवा सदन के आवासितों से संवाद कर दी जाने वाली सुविधाओं के साथ कुशलक्षेम पूछी।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा महावीर सिंह चारण ने कहा कि वृद्ध और असहाय की सेवा से बड़ा इस संसार में कोई धर्म नहीं है। हमें वृद्ध और असहाय क्यों और किसलिए होते हैं, इस पर विचार करना आवश्यक है। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से कटकर अनाथ का जीवन व्यतीत करे। इस हेतु बने सेवाश्रम सरकार की बेहतरीन योजना है। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद को मिले ऐसा प्रयास भी आवश्यक है।
इस अवसर पर दिलीप सिंह आडसर, शिक्षक चंद्रभान किरण, सहित पूर्व पार्षद रामदयाल पंचारिया, पूर्व पार्षद शिव परिहार, आदर्श शर्मा, पंडित सत्यनारायण उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारुक चौहान,हरिकिशन सियोल सामाजिक कार्यकर्ता, कैलाश चंद्र शर्मा, श्रवण रामावत आदि साथ थे।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने किया भव्य स्वागत
संगोष्ठी के आरंभ में अपना परिवार सेवा सदन,मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आगन्तुक अतिथियों का माला पहनाकर, तिलक लगाकर, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह के समस्त कार्मिक जिनमें मैनेजर जियाउर्रहमान चौहान, मुकेश चौधरी, पूनम चौधरी, जेठी देवी, सुमन, विनोद, रजनी शर्मा, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।