Trending Now




जयपुर। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने मंगलवार को कर्मचारियों की पेंशन और जीपीएफ से जुड़े 3 अहम फैसले किए हैं। सेवानिवृत्ति होने के बाद अब पेंशन परिलाभों के लिए सर्विस बुक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। एनपीएस का पैसा अब सीधे वेतन से कटेगा और जीपीएफ का क्लेम पूरी तरह ऑनलाइन होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
1. पेंशन-ग्रेच्युटी बिना सर्विस बुक लें
हर साल रिटायर होने वाले 25-30 हजार कर्मियों को बड़ी राहत। जिस पे बैंड पर कर्मचारी सेवानिवृत्त होगा उसी के आधार पर हाथों-हाथ पेंशन, ग्रेच्युटी व कम्यूटेशन के आदेश जारी किए जाएंगे। पहले महीनों लगते थे। यदि सर्विस बुक अपडेट नहीं होती थी तो कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
2. एनपीएस में नहीं लगेंगे 50 दिन
न्यू पेंशन स्कीम में राज्य सरकार और कर्मचारी का कंट्रिब्यूशन अब सीधे कार्मिक के खाते से डेबिट हो जाएगा। पहले इस प्रक्रिया में भी 45 से 50 दिन का समय लगता था। अब जिस दिन कर्मचारी को वेतन मिलेगा उसी दिन पेंशन का अंशदान सीधे खाते से बैंक में चला जाएगा।
3. जीपीएफ से पैसे निकालने के लिए कहीं आवेदन की जरूरत नहीं
सरकार ने जीपीएफ खाते से मिलने वाले क्लेम को ऑनलाइन कर दिया। पैसा निकालने के लिए अब किसी को आवेदन नहीं करना होगा। पुरानी व्यवस्था में इसके लिए डीडीओ के जरिए आवेदन करना होता था। दस्तावेज भी पेश करने पड़ते थे। पैसा निकासी के लिए कारण बताना पड़ता था और दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होते थे। इसमें बहुत वक्त लगता था और भ्रष्टाचार की आशंका थी।

Author