बीकानेर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री श्री भँवर सिंह भाटी भी इससे जुड़े।
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से सम्भागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री बलदेव राम धोजक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, अवाड़ा फाउंडेशन के संजीब सिंह, मनीष पांडे, एनएलसी के जगदीश चन्द्र, रामालिंगम और हितेश मीना आदि मौजूद रहे।
*बीकानेर को मिली यह सौगातें*
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर से संबंधित 10 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, एक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू के 50 बेड का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर, खाजूवाला, नोखा, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ में बनाए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स का लोकार्पण किया। इनमें लूणकरणसर का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट सूर्या एनर्जी तथा श्रीडूंगरगढ़ का प्लांट सोमानी फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पीबीएम अस्पताल, कार्डियोलॉजी ब्लॉक तथा गंगा गोल्डन जुबली टीबी अस्पताल में एक-एक और एमसीएच विंग में दो नवनिर्मित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स का लोकार्पण किया। इनमें एमसीएच विंग में एक प्लांट एनएलसी बरसिंगसर द्वारा बनवाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मेडिसिन के 20, चेस्ट रिलेटेड डिजीज के 10 तथा कार्डियोलॉजी के 20 सहित कुल 50 आईसीयू बेड का लोकार्पण भी किया। साथ ही एमसीएच विंग में बने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री श्री गहलोत के कर कमलों द्वारा किया गया।