Trending Now




बीकानेर,आज मुख्यमंत्री आवास पर ब्रजरतन जोशी द्वारा संपादित और राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की ओर से प्रकाशित पुस्तक गाँधी सबद निरन्तर का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोतऔर कला ,साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला के कर कमलों से हुआ।

अकादमी के विगत साठ साल के इतिहास में यह पहला अवसर कि अकादमी ने गाँधी विचार पर केंद्रित पुस्तक का प्रकाशन किया है।
इस अवसर श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का यह प्रयास सराहनीय है।
सभी संस्थाओं को  मिलकर गाँधी विचार,मूल्य और दृष्टि को व्यापक समाज तक पहुंचाना चाहिए।

डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि गाँधी हमारे समय की माँग है।गाँधी विचार हमें  अपनी जमीन पर खड़े होने की ताकत देता है।डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में मधुमती का डिजिटलाईजेशन
और निरंतरता प्रेरणास्पद है।तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री श्री सुभाष गर्ग ने कहा कि गांधी भारत की आत्मा है।हमे अपनी आत्मा  की आवाज को सुनना होगा।
मधुमती के सम्पादक ब्रजरतन जोशी ने कहा कि  गाँधी हिंदुस्तान की जिंदगी की लय है।हमारे समय कि सभी समस्याओं का विकल्प गाँधी विचार और मूल्य दृष्टि में मौजूद है।

इस अवसर पर संपादक ब्रजरतन जोशी ने श्री अशोक गहलोत और डॉ बी डी कल्ला को मधुमती के सितंबर अंक की प्रतियाँ भी भेंट कीं।
कार्यक्रम में श्री गुरुबालक ओझा सहित राजस्थान सरकार के कई विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Author