Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान मण्डी दंतौर बीकानेर द्वारा ईसीबी कॉलेज के पीछे चकगर्बी में संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने पुनर्वास गृह में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर विस्तार से अवगत कराया। साथ ही बताया कि हर मनुष्य का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वे अपने से बड़ों का सम्मान करे, उनकी सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखे। लेकिन, देखने में आता है कि आजकल लोग अपने वृद्ध माता-पिता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं।यह सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने कई ऐसे लोगों को पुनर्वास करवाया है, जिन्हें उनके परिजनों ने घर से बाहर कर दिया और वे उनके पास आए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि जिस तरह से पुनर्वास गृह नि:स्वार्थ भाव से संचालित किया जा रहा है,आप सभी साधुवाद के पात्र हैं। यहां की व्यवस्था को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर निराश्रित लोगों को वह माहौल मिल रहा है जो संभवत: उन्हें अपने घर पर भी नहीं मिला होगा। लेकिन इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि जो सुख अपने घर में अपनों के बीच मिलता है, वह और कहीं पर स्वर्ग भी मिल जाए तो नहीं मिलता। इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि जो भी अपने घर परिवार से दूर हो गया हो, उन्हें अपने घर वापस भेजने का काम करें।
विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा उपाध्यक्ष एवं रेलवे युनियन कार्यकारिणी सदस्य अशोक बोबरवाल ने कहा कि यह पुनर्वास गृह वास्तव में सभी सुख-सुविधाएं प्रदान करने वाला है। लेकिन, यहां सब कुछ होते हुए भी एक चीज जो नहीं है वह अपने परिवार का सुख है जो यहां आने वाले को नहीं मिल सकता। लेकिन, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में जो कार्य यहां की टीम कर रही है, इसमें कोई संदेह नहीं कि यहां पर रह रहे वृद्धजनों के परिजनों ने भी कभी उनके लिए किया होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी ने पुनर्वास गृह में दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि वृद्धजनों के लिए आवश्यकता पडऩे पर हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं।
वहीं कार्यक्रम में नमस्ते भारत की अस्मा नाज ने बताया कि वह समय-समय पर यहां पर आती रहती हैं, यहां का वातावरण यहां आने वाले असहाय, बेघर वृद्धजनों को ना केवल अपनेपन का अहसास देते हैं अपितु उनका पूरा ख्याल भी रखा जाता है। बुलपावर सोलर लिमिटेड, बीकानेर के चैयरमेन शरद आचार्य ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा और सम्मान हमें सदैव करना चाहिए। क्योंकि जो वह हमें देते हैं, वह उनके जीवन का सार होता है। जिन्हें पाकर ही हम आगे बढ़ते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी ने कहा कि वृद्धजनों का सम्मान हमें प्रेरणा देता है, हमें सीख और समझ देता है। हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि हम वृद्धावस्था में अपनों को पराएपन का अहसास ना कराएं। कार्यक्रम में मांगीलाल भदरवाल, अध्यक्ष कबीर विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति एवं समाजसेवी इंदु वर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर वृद्धजनों को अतिथियों द्वारा कपड़े और फल भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में ताहिर हुसैन अध्यक्ष अल मदद वेलफेयर सोसायटी बीकानेर का भी संस्थान की ओर से सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के संचालक मंडल में शामिल
मैनेजर जियाउररहमान चौहान, पूनम चौधरी, शहबा परवीन, संतोष चौधरी, सुमन जाखड़, रजनी शर्मा, जगमाल चौधरी, पूजा देवी, मुकेश जाखड़, विनोद आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर, साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आभार माना। कार्यक्रम के अंत में सभी को फलाहार प्रदान किया गया।

Author