
बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन दिवसीय दौरा पूरा कर 30 नवम्बर को बीकानेर तथा चूरू जिले के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 30 नवम्बर को सवेरे साढ़े नौ बजे जयपुर से हैलिकॉप्टर के जरिए बीकानेर के लिए रवाना होंगे। वे ग्यारह बजे वहां पहुंचकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मेगा जॉब फेयर का अवलोकन कर साढ़े बारह बजे चूरू के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे चूरू के सरदारशहर स्थित गांधी चौक पहुंचकर उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री तीन बजे रवाना होकर चार बजे जयपुर पहुंचेंगे।