Trending Now




बीकानेर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की लॉन्चिंग के बाद विभिन्न उचित मूल्य दुकानों में फूड पैकेट वितरण का जायजा लिया।
उन्होंने रानी बाजार पुलिया के नीचे तथा गोगागेट के बाहर स्थित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया और पोस मशीन के माध्यम से फूड पैकेट वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राशन डीलर द्वारा पूर्ण गंभीरता से यह फूड पैकेट वितरित किए जाएं। लाभार्थियों को पूर्व में सूचना देते हुए आमंत्रित किया जाए, जिससे दुकान पर अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं हो। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समय पर फूड पैकेट वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने महिलाओं को यह पैकेट वितरित किए। उन्होंने बताया कि जिले के 862 उचित मूल्य दुकानों पर फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Author