
बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बीकानेर गंगाशहर में रुककर आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने गंगाशहर में गन्ने का जूस पिया और सभी को निमंत्रण दिया।
बीकानेर की धरा पर 3 घंटे 25 मिनट तक रहेंगे पीएम मोदी, सुबह 8.45 बजे दिल्ली से बीकानेर के लिए होंगे रवाना, सुबह 9.50 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुबह 9.55 बजे बीकानेर एयरपोर्ट से देशनोक के लिए होंगे रवाना, सुबह 10.20 बजे देशनोक हैलीपेड, 10.30 बजे करणी माता मंदिर, सुबह 10.30 से 10.45 बजे तक यानि 15 मिनट माता रानी के दर्शन, सुबह 10.50 बजे करणी माता मंदिर से सडक मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, देशनोक रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 से 11:15 बजे करेंगे उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन, साथ में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, सुबह 11.30 बजे पलाना पहुंचकर सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे