Trending Now












बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लखासर गांव में प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों की स्टॉल्स पर जाकर कर्मचारियों से फीडबैक लिया। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की स्टाल पर टीकाकरण की सही जानकारी नहीं देने पर सीएमएचओ को फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा सरकार का धेय है की शिविरों के माध्यम से आमजन का काम सरलता से हो। इस लिए प्रशासन गांव के संग व शहरों के संग अभियान की शुरुआत की है।ताकि आम आदमी के काम घर बैठे ही हो सके। वही मुख्यमंत्री गहलोत ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता का धन्यवाद दिया तो चौथी बार भी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने की बात जनता से की। इस दौरान बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री के साथ रहे उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्या को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है और आने वाले समय में और बेहतर काम किया जाएगा। इस अवसर पर खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल प्रधान सरिता चौहान गौरव चौहान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author