 
                









बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी कल 2 नवंबर 2023 की शाम 4.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे
संग्गठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की वे यहा थोड़ी देर विश्राम करने के बाद शाम 7 बजे गंगाशहर स्थित चोरड़िया चोक में आमसभा को संबोधित करेंगे पूर्व और पश्चिम विधानसभा की संयुक्त आमसभा में बीकानेर के सभी कांग्रेसजन और आमजन भागीदारी निभाएंगे
रात्रि को 9 .45 बजे अशोक गहलोत जी जयपुर के लिए नाल विमानतल से विशेष विमान से रवाना होंगे
आमसभा के लिए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और वरिष्ठ नेता डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने अलग अलग लोगो को जिमेदारियां सौंपी
गौरतलब है कि कल नोखा से सुशीलदेवी डूडी नामांकन दाखिल करेगी। यह नामांकन दाखिल करवाने गहलोत, डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा नोखा आएंगे। इसी दिन बीकानेर में सभा का कार्यक्रम भी तय किया गया है।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        