Trending Now




जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि हाल ही में जिन विधायकों को उनका सलाहकार बनाया गए है उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं दिया जाएगा।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि “हमने सलाहकार बनाए हैं, मीडिया से भी बना सकता हूं, मुख्यमंत्री किसी को भी सलाहकार बना सकता है, वहीं संसदीय सचिव पहले भी बनते थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य मंत्री का स्टेटस नहीं मिलता, हमने आदेश निकाला ही नहीं है, खबर तो तब बनती जब हम उन्हें मंत्री का दर्जा देते।” बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति सलाहकारों को लेकर राज्यपाल ने जवाब मांगा था और इससे पहले भाजपा ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।

Author