बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ शुभारंभ किया। कार्यक्रम राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे की गरिमामय मौजूदगी में हुआ।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का निशुल्क बीमा किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंस के दौरान लाइव प्रसारण किया गया। इसके लिए रवींद्र रंगमंच पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने 15 पशुपालकों को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा पॉलिसी का पत्र सौंपा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पशुपालक इस दौरान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवप्रसाद जोशी, बीमा और प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक महिपाल मोटसरा, पशुपालन विभाग की उपनिदेशक गीता बेनीवाल, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा पॉलिसी प्रभारी डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. कमल व्यास, राहुल जादूसंगत, एजाज पठान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।