












जयपुर, ।राजस्थान के विकास पुरुष जननायक अशोक गहलोत की सरकार के सफ़ल 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजस्थान सरकार की विकास यात्रा से जुड़ी में प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का अंकन करते हुए वर्ष 2022 का विकास कैलेंडर प्रकाशित किया है। नागौर के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता और समाज सेवी साबिर हुसैन की ओर से इन योजनाओं का आमजन में प्रचार प्रसार किए जाने हेतु विकास कैलेंडर-2022 का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने राजकीय निवास पर विमोचन किया और प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। विकास कैलेंडर 2022 के विमोचन के अवसर पर जिला नागौर का प्रतिनिधित्व पूर्व मंत्री एवं जायल विधायक श्रीमती मंजू मेघवाल ने किया।मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक आफरीदी भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।
