Trending Now




बीकानेर,आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नारी शक्ति को संबल प्रदान करने के लिए चौदह लाख महिलाओं के खातों में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राशि का हस्तांतरण कर नया इतिहास रच दिया क्योंकि अब उज्ज्वला व बीपीएल गैस कनेक्शन धारक को मात्र पॉंच सौ रूपए में गैस उपलब्ध होगी यह संपूर्ण भारत में सबसे बड़ी योजना है जो कि राजस्थान में शुरू हुई है इससे गरीब परिवार को दस योजनाओं के माध्यम से राहत बचत और बढत का लाभ मिलेगा और वह अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोच सकेगा इसलिए कहा जा सकता है कि शोक संतृप्त जनता के क्लेशों को हर लेने वाला ही अशोक कहलाता है डॉ बेग ने कहा कि जन का सम्मान यह है कि जनता के द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधि जब अपने सुखों का त्याग कर रात दिन सिर्फ जनता के लिए ही अपने कार्य को सेवा मानते हुए करते हैं और जनता के हर सुख दुख में भागीदार बनते हैं तो वह नेता जनता के दिलों में निवास कर लेता है और जनता उसे जननायक बना देती है ऐसे ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत जिन्हें सब जननायक कहते हैं

Author