
बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर पहुंचे। वे यहां एनएसयूआई के 52 वे स्थापना दिवस के अवसर पर शामिल होने बीकानेर आए थे। उन्होंने एनएसयूआई संगठन के अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मेरी इस संगठन में खूब रगड़ाई हुई है। एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तक यह रगड़ाई चालू रही। संगठन की रीति नीति को लेकर चलने के कारण की तीसरी बार मुख्यमंत्री भी बना हूं। लेकिन संगठन में मिली जिम्मेवारी उसे वे कभी भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को वर्तमान में जो देश के हालात है उसके बारे में आमजन को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की नाम पर वोट बटोर रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईस्टर राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी,) को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए गए भाषण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । उन्होंने करौली हिंसा को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा के नेता पूरे देश में धर्म और संप्रदाय और ध्रुवीकरण की राजनीति कर प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।