
बीकानेर,भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई 20 सितंबर को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। जहां वह बार एसोसिएशन, बीकानेर व न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संविधान के 75 वर्ष और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस संगोष्ठी में बीआर गवई मुख्य वक्ता होंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के जज विजय बिश्नोई, संदीप मेहता व हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जहां अधिवक्तागण के साथ विधार्थी और आमजन शामिल रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर बार सभापति कमल सिपानी, कुलदीप शर्मा, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अशोक प्रजापत सहित बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता तैयारियों में जुटे हैं।