बीकानेर,पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिनांक 04 जुलाई 2022 को मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता इंदिरा गांधी नहर विभाग कार्यालय बीकानेर में नगरासर वितरिका , भुआजी माईनर कुम्हार वितरिका , खिदरत वितरिका , नगरासर वितरिका ( पंचपीठ माईनर ) के साथ ही कोलायत लिफ्ट की विभिन्न वितरिकाओं पर लम्बे समय पूर्व से माननीय न्यायालय के स्टे के बावजूद विभाग द्वारा मनमर्जी से आऊटलेट ( मोघे ) हटाये जा रहे है ।
देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि भाटी ने मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता से मिलकर कोलायत लिफ्ट व लिफ्ट की वितरिकाओं पर माननीय न्यायालय के स्टे को ध्यान में रखते हुए आऊटलेट ( मोघे ) को यथावत रखने के साथ ही अन्य स्थानों पर जरूरत के हिसाब से नये आऊटलेट ( मोघे ) तय मापदण्डानुसार स्वीकृत करने मांग की । जिसपर संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ मिलने वालें में अंशुमान सिंह भाटी , जेतसिंह भाटी , महेन्द्रसिंह गिराजसर , गणेशसिंह सोलंकी , शैतानसिंह सोलंकी , मुलचन्द साध , दीपेन्द्र सिंह भाटी , शैतान सिंह सेवड़ा , भीवसिंह भाटी गिराजसर , मदनसिंह भाटी पेथड़ों की ढाणी व अन्य ग्रामीण शामिल थे ।