
बीकानेर, पंडित मनमोहन किराडू द्वारा गोकुल सर्किल पर स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में मंगलवार को भैरवाष्टमी पर भैरवनाथ बाबा का चमेली के तेल से वेदमंत्रोच्चार के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। भैरवनाथ का फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया। शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी पर पूरे दिन पीठ मंत्रोच्चार से भैरवनाथ बाबा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर भैरवनाथ बाबा के छपन भोग का भोग लगाया गया तत्पश्चात आरती हुई। किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यहां पूरे दिन भजन, अभिषेक का कार्यक्रम होता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भैरवनाथ की महाआरती में फ़िल्म अभिनेता पेंटर व फ़िरोज़ खान (अर्जुन) भी शामिल हुए। पीठ से जुड़े अधिवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संदीप किराडू, अमरदीप किराडू, बसन्त किराडू, वीरेन्द्र किराडू, केदार अग्रवाल, प्रहलाद सेवग, विशाल सेवग सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।