Trending Now




बीकानेर,बैंक से सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से करीब 3 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। लोन दिलाने के नाम पर पहले किश्तों में रुपए लिए गए और बाद में लोन ही नहीं मिला। वसूले गए रुपए वापस नहीं देने पर नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

दरअसल, वैद्य मघाराम कॉलोनी में रहने वाले देवकिशन ने पचास लाख रुपए का ऋण मांगा था। उसे महज साढ़े पांच परसेंट की ब्याज दर पर ऋण दिलाने का वादा गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले धीरज राजपुरोहित ने दिया। इसके लिए धीरज ने आठ मई को एक लाख पंद्रह हजार रुपए एडवांस के नाम पर, एक लाख 45 हजार रुपए जमा के नाम पर और पचास हजार रुपए सर्विस चार्ज के नाम पर वसूल किए। इसके बाद भी धीरज लोन नहीं दिलवा सका। देवकिशन मूंधड़ा का आरोप है कि तीन लाख दस हजार रुपए धीरज राजपुरोहित ने हड़प लिए। इस पर पुलिस ने धीरज के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल हंसराज को दी गई है। धीरज ने खुद को यूनियन बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए कार्रवाई करवाई थी

Author