Trending Now

बीकानेर,किसान नेता चौधरी भीमसेन के 102 वें जन्मदिवस पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलगुरु डॉ राजेंद्र बाबू दुबे ने अन्य डीन डायरेक्टर्स के साथ चौधरी भीमसेन किसान घर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया। डॉ दुबे ने कहा कि चौधरी भीमसेन ने अपना जीवन किसानों के हित में समर्पित किया। वे जीवन भर किसान हित में संघर्षरत रहे। कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कृषि और कृषकों की प्रगति के लिए और निष्ठा से कार्य करें। विभिन्न विभागों के डीन डायरेक्टर्स ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ दीपाली धवन, अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, छात्र कल्याण निदेशक डॉ एच एल देशवाल, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ वीर सिंह, अधिष्ठाता डॉ पी के यादव, वी एस आचार्य, डॉ आर एस राठौड़ , इंजीनियर विपिन लड्ढा, डॉ बी डी एस नाथावत, डॉ सीमा त्यागी, डॉ अमिता शर्मा सहित शैक्षणिक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Author