Trending Now


बीकानेर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवर्ती गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा., मुनि मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर म.सा. बीकानेर की साध्वीश्री दीपमाला व शंखनिधि का चातुर्मासिक प्रवेश शुक्रवार को होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प) के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले होने वाले संबोधित चातुर्मास 2025 की तैयारियों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अंतिम रूप् दिया। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि बीकानेर की कोठारी परिवार की साध्वीश्री दीपमाला अपनी सहवृति साध्वी शंखनिधि के साथ 15 वर्षों के बाद बीकानेर चातुर्मास कर रही है। जबकि गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर म.सा.,सात वर्षों के बाद तथा मुनि मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर पहलीबार बीकानेर में चातुर्मास कर रहे है। चातुर्मास प्रवेश में देश के विभिन्न इलाकों से आए श्रावक-श्राविकाएं शामिल होगी।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प) के कोषाध्यक्ष अनिल पारख ने बताया कि मुनिवृंद का प्रवास डागा सेठिया पारख मोहल्ले के महावीर भवन में तथा साध्वीवृंद का प्रवास चातुर्मास काल में रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में रहेगा। नियमित प्रवचन ढढ्ढा कोटड़ी में होगा। ढढ्ढा कोटड़ी में श्रावक-श्राविकाओं के बैठने आदि के लिए टैंट आदि की व्यवस्था की गई है। शहर के अनेक स्थानों पर मुनि व साध्वीवृंद के प्रवेश के लिए स्वागतद्वार व बैनर आदि लगवाएं गए है।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प) के सह सचिव अरिहंत नाहटा व अंकित गुलगुलिया ने बताया कि चातुर्मास की विभिन्न व्यवस्थाओं में श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के साथ बीकानेर के सभी खरतरगच्छ, तपागच्छ व पार्श्वचन्द्र गच्छ के श्रावक-श्राविकाओं का सहयोग मिल रहा है।
चातुर्मासिक प्रवेश की शोभायात्रा का मार्ग
गोगागेट गौड़ी पार्श्वनाथ से सुबह आठ बजे रवाना होने वाली मुनि व साध्वीवृंद के चातुर्मासिक प्रवेश की शोभायात्रा (वरघोड़ा) गाजे बो के साथ निकलेगा। इसमें परमात्मा की प्रतिमा व दादा गुरुदेवों के आदमकद चित्र, बैंड, सजे संवरे घोड़े, पारम्परिक वेशभूषा में जैन समाज की श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंगे। शोभायात्रा बागड़ी मोहल्ला, ढढ्ढा चौक, बेगानी चौक, कोचरों का चौक, डागा सेठिया पारख चौक, रांगड़ी चौक सुगनजी महाराज के उपासरे से होते हुए मुकीम खजांची मोहल्ला, मरोठी सेठिया, सिपानी, सियानी गोलछा, खजांची मोहल्ला, नाहटा चौक में भगवान आदिनाथ, शांति नाथ मंदिर से होते हुए बड़ा बाजार चिंतामणिजी मंदिर से होते हुए ढढ्ढा कोटड़ी पहुंचेगी। ढढ्ढा कोटड़ी धर्मसभा होगी।
वर्धमान शकस्तवन अभिषेक
गंगाशहर के निर्माणाधीन भव्य श्रीपार्श्वनाथ जैन मंदिर (गोल मंदिर) में गुरुवार को फौजराज बांठिया पारस नाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में वर्धमान शकस्तवन अभिषेक हुआ। अभिषेक में गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर म.सा., व बाल मुनि मीत प्रभ सागर ने मंत्रोच्चारण किया तथा विचक्षण महिला मंडल की सदस्याओं ने परमात्म भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। अभिषेक में फौजराज बांठिया परिवार के अनेक सदस्यों, धनपत बांठिया, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के, पूर्व अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प) के अध्यक्ष अनिल सुराणा, वरिष्ठ श्रावक महादेव सुराणा व राजेन्द्र लूणिया सहित बड़ी संख्या में गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर व बीकानेर में श्रावक-श्राविकाओं ने परमात्मा का चंदन, केसर युक्त जल, फल,फूल सहित विविध प्रकार की वस्तुओं से अभिषेक किया।

Author