Trending Now












बीकानेर.लूणकरनसर.तहसील में ज्वैलर्स के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस ने 17 किलोमीटर तक पीछा कर पिलानी गांव के छापड़ा में दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी लेकिन पुलिस ने पीछा करना नहीं छोड़ा। आखिरकार छापड़ा गांव में पुलिस ने एक नजबजन को पकड़ लिया। हालांकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि पांच केजेडी खाजूवाला निवासी वीरेन्द्रसिंह 34 पुत्र गुलाबसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ प्रदेश के थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के 34 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने बीकानेर, नोखा, लूणकरनसर, कालू एवं सीकर सहित कई जगह वारदातों को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी से पता लगाया

गत 4 अक्टूबर को लूणकरनसर के वार्ड 40 निवासी माणकचंद सोनी की ज्वैलरी शॉप में चोरी हुई। बाद में 1 नवम्बर को लालचंद सुनार की गणपती ज्वैलर्स और रामवतार सुनार की दुकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि चोर पिकअप गाड़ी में आए थे। इसी से मिले संकेतों पर आगे बढने पर आरोपियों की पहचान हो सकी। आरोपियों की लोकेशन ट्रेन करने एवं पकड़ने में साइबर सेल के हवलदार दिलीपसिंह की अहम भूमिका रही। आरोपियों को पीछा करते समय बदमाशों ने पुलिस पर हमला भी किया। इसमें लूणकरनसर एसएचओ व एक सिपाही के मामूली चोटें भी लगी।

Author