Trending Now












बीकानेर, डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों से बचाव का संदेश लेकर प्रचार रथ शहर के गली-मोहल्लों में पहुंचेंगे। गुरुवार को स्वास्थ्य भवन से डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ व सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास ने दो प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। डॉ गुप्ता ने बताया कि 15 दिन चलने वाले इस प्रचार अभियान में बीकानेर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों, मोहल्लों में पहुंचकर यह प्रचार रथ आमजन को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव का संदेश देंगे। पम्फलेट वितरण कर एंटी लारवा गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ ही मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल समय हो गया है इसलिए समय रहते ही यदि आमजन अपने घरों व आसपास रुके हुए पानी को साफ कर दे तो मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

Author