Trending Now












बीकानेर,बाल हितैषी पंचायत संकल्प जागरूकता अभियान के रथ को जिला परिषद के अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा द्वारा बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अभियान के यूनिसेफ के जिला संयोजक विक्रम सिंह सैनी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक महावीर ओझा, मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय के संगीता सेन, नवीन बिस्सा, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी सहित जिला परिषद के कार्मिक मौजूद थे।
इस अवसर पर गोदारा ने बताया कि बच्चों की ग्राम पंचायत विकास योजना मे सहभागिता, जन्म पंजीकरण संपूर्ण टीकाकरण के साथ बाल हितेषी पंचायत निर्माण करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी तक पहुंचाने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 33 जिलों में बाल हितैषी पंचायत संकल्प जागरूकता तहसील अभियान के रथो को राज्यस्तरीय समारोह के दौरान हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया है। रूपाराम मेघवाल राजीव गांधी युवा मित्र रथ के साथ रहेंगे। रथ तीन दिवस पर पंचायत समिति बीकानेर की बदरासर, जयमलसर जालवाली, कालासर, काविनी लाखूसर, नलबाड़ी, शोभासर, बेलासर काढवाला, गुसाईसर, करियासर, मौलानिया नौरंगदेसर रिडमलसर, पुरोहितान बराबास तेजरासर, कल्याणसर अगुना,
केसरदेसर जाटान, किलचू देवडान, मूडसर, नापासर, रामसर सिंथल, सूरतसिंहपुरा, सूरघना चौहानान ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगा।

Author