बीकानेर लगभग 60 हजार के सालाना लक्ष्य के विरुद्ध कम डिलीवरी रिपोर्ट को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने समस्त ब्लॉक सीएमओ को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक ब्लॉक सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में मिसिंग डिलीवरी के कारणों का स्पष्टीकरण देना होगा। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने मिसिंग डिलीवरी के विषय के तार जिले के घटते जन्म पर लिंगानुपात से जोड़ते हुए इसकी तह तक जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुकार अभियान के अंतर्गत उड़ान योजना तथा मासिक स्वच्छता विषय की जानकारी भी किशोरियों व महिलाओं को देने तथा आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिमाह किए जा रहे सर्वे का सत्यापन एएनएम व चिकित्सा अधिकारी द्वारा करवाने के निर्देश दिए।
एनीमिया मुक्त बीकानेर अभियान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक को निर्देश दिए कि वे अपने प्रत्येक विद्यालय से आयरन गोलियों के उपयोग व मांग की रिपोर्ट ऑनलाइन निश्चित चैनल से भिजवाएंगे। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से रिपोर्ट नियमित भिजवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिले के प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने तथा निशुल्क जांच योजना में द्वितीय स्थान पर रहने पर जिला कलेक्टर ने सभी को बधाई प्रेषित की। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में राज्य भर में प्रथम रहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडियाला को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने पर सीएचसी श्री डूंगरगढ़ व पीएचसी रानेर दामोलाई को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। गत माह जिले में हुई दो मातृ मृत्यु की समीक्षा भी जिला कलेक्टर द्वारा परिजनों के समक्ष की गई।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कम प्रगति वाले संस्थानों को आड़े हाथों लिया तथा 31 मई तक अधिकाधिक आमजन को योजना से जोड़कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा द्वारा एजेंडावार मौसमी बीमारियों, कोविड-19 टीकाकरण, सेंपलिंग परिवार कल्याण, एनसीडीडी, एएफ़पी सर्विलेंस विषय पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए इस।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले महा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक के साथ ही फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएफएमसीसी की बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डीटीओ डॉ सीएस मोदी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, लेखा अधिकारी अभिषेक गोयल, डीपीएम सुशील कुमार, डॉ अनुरोध तिवारी, इंद्रजीत सिंह सहित, नेहा शेखवत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।