Trending Now

­

बीकानेर/ शिक्षा विभाग एवं अन्य परीक्षा एजेसियो में तालमेल अभाव में आगामी 23 मार्च को आरपीएससी द्वारा तथा 22 मार्च को दोपहर पारी में 2 से 4.30 तक शिक्षा विभाग द्वारा 8 वी बोर्ड परीक्षा का आयोजन
करने के निर्देश जारी हुए है जिस कारण से संस्था प्रधान एवं केंद्र अधीक्षक के सामने एक परीक्षा को पूर्ण करना तथा दूसरे दिन सुबह की पारी में दूसरी परीक्षा का आयोजन होने से असमंजसता की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि इतने कम अंतराल में बोर्ड परीक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के सिटिंग व्यवस्था किस प्रकार से करे।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस प्रकार कम अंतराल में परीक्षा आयोजित करने को हास्यास्पद बताते हुए दोनों परीक्षाओं में एक परीक्षा की तिथियों में संशोधन करने की मांग की है।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने शिक्षा निदेशक बीकानेर एवं आरपीएससी अध्यक्ष को पत्र भेजकर अवगत करवाया है कि आपसी तालमेल अभाव से संस्था प्रधान केंद्राधीक्षक के समक्ष संकट खड़ा हो गया है कि दोनों परीक्षाओं की गोपनीयता के साथ सफल संचालन कम अंतराल में किस प्रकार करे। संस्था प्रधान कम केंद्राधीक्षक मानसिक तनाव में आ गए है ।
आचार्य ने पत्र में लिखा है कि कम अन्तराल में बोर्ड परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सभी सुविधाओं का आंकलन कर सिटिंग व्यवस्थाओं को पूर्ण करना होता है जो 24 घंटे के कम अंतराल में सम्भव नहीं होगा उक्त 24 घंटों में रात्रिकाल का समय भी सम्मिलित है इसलिए शिक्षा विभाग या आरपीएससी परीक्षा तिथियां पर पुनः विचार करते हुए एक परीक्षा की तिथियां में बदलाव करने का आपस में संवाद कर निर्णय करें ताकि केंद्राधीक्षक तनाव मुक्त होकर परीक्षाएं संपन्न करवा सके एवं गोपनीयता भी बनी रहे।

Author