
बीकानेर,राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में इस वक्त लगात्तार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने जहां मार्च के माह भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था।वहीं अब राज्य के कई जिलो में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रहीं है। राज्य में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि शुरू हो गई है। जिसके चलते किसान काफी चिंतित है। क्योंकि ओले पड़ने से खेतों में पड़ी गेहूं, जौ और चना की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ओलावृष्टि होने के दौरान किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा, बादल गरजने के साथ बारिश दर्ज की गई हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में नजर आ रहा है।अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर में तेज आंधी-तूफान, मेघगर्जन के साथ बारिश लगातार जारी है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने इस तरह मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सावधान रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च यानि आज से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। रविवार यानि आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा , जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिनों को लेकर चेतावनी भी जारी की है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी और बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।